इसीएल कर्मी मटरू हांसदा का निधन

Matru Hansda

दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी निवासी मटरू हांसदा ऊर्फ गोविन मांझी का निधन हो गया। वे वर्धमान जिला के इसीएल झांझरा प्रोजेक्ट, पांडेश्वर के कर्मी थे। वे अपने मृदु स्वभाव के लिए पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय थे। वे अपने पीछे एक पुत्री एवं चार पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार हजारों लोगों की भीड़ में सुग्गापहाड़ी के समीप स्थित नदी के तट पर किया गया। परिजनों को सांत्वना देने दुमका विधायक बसंत सोरेन के पीए दिनेश मुर्मू, निशित वरण गोलदार, मसलिया प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू,राजेश बेसरा,अजीत टुडू के अतिरिक्त झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य डॉ. सुशील मरांडी, आदिवासी क्रांति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश आरडीएक्स टुडू, सीमांत हांसदा समेत दिसोम मांझी थान समिति, दुमका के सक्रिय सदस्य पंहुचे थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/4v9t

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *