दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 का उद्घाटन राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रावणी महोत्सव सफल बनाना है। हम सभी अपनी जिम्मेवारी को समझें, सभी के भागीदारी के बिना इतना बड़ा आयोजन कतई सफल नहीं हो सकता है। कांवरियों को बेहतर तरीके से पूजा कराना ही सच्ची भक्ति है।
200 करोड़ रूपया की लागत से बासुकीनाथ का हो रहा है विकास
मंत्री ने कहा कि स्थानीय दुकानदार तथा स्थानीय लोग सहयोग करें। बासुकीनाथ वासियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। बासुकीनाथ, जरमुंडी के साथ-साथ अलग अलग स्थानों पर जरेडा के तहत कुल 16 हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बासुकीनाथ में कई महत्वपूर्ण कार्य यथा विश्राम गृह ,पार्क आदि बनाये जाएंगे। लगभग 200 करोड़ रूपया की लागत से बासुकीनाथधाम के आस पास विकास का काम चल रहा है।
श्रद्धालुओं को नहीं हो किसी तरह की कठिनाई: आयुक्त
इस अवसर पर संथाल परगना प्रमण्डल के आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि श्रावणी मेला में बासुकीनाथ आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने किया। श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखना है। श्रावणी मेला से हज़ारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है।