राँची: नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो बाजार के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक मालवाहक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही उसी ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और दो बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक समेत दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना पर नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया। घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ट्रक और चालक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।