शिकारीपाड़ा/दुमका। दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन के पिनरगढ़ियां स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारने के दौरान पिनरगड़िया के लोगों को आरपीएफ के हवलदार समरेश सरकार ने रोका था। हवलदार द्वारा रोकने के बाद कोयला उतार रहे लोगों ने समरेश पर हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। आरपीएफ के जवान ने शिकारीपाड़ा थाना में एफआइआर कराया था।
शिकारीपाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय। आरपीएफ के हवलदार के बयान पर तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध शिकारीपाड़ा पुलिस ने थाना कांड संख्या 93/23 भादवि की धारा 341/ 325/ 307 /353 504 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया। तत्पश्चात शिकारीपाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त पिनरगढ़िया के शहाजुद्दीन अंसारी, सादिक अंसारी उर्फ भालका एवं मुर्शीद मियां को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों नामजद अभियुक्तों को शिकारीपाड़ा पुलिस ने जेल भेज दिया।