दुमका: आंगनबाड़ी पोषण सखी का 5 अक्टूबर को अधिवेशन

WhatsApp Image 2025-07-20 at 14.37.38_f80d21aa

दुमका। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संग, जिला दुमका की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को इंदौर स्टेडियम प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मला किसकु ने की, जबकि प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास, प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू और जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए विजय कुमार दास ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पोषण सखी सेवा को बहाल किए जाने के बाद सत्ताधारी विधायक व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए 5 अक्टूबर 2025 को जिला स्तर पर एक भव्य अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में पोषण सखी संग ने अपनी पांच सूत्री मांगों को भी प्रमुखता से रखा। इनमें मानदेय की घोषणा के अनुरूप लागू करना, पोषण सखियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करना, 20 लाख रुपये का बीमा योजना लागू करना, आवश्यक मोबाइल एवं सामग्री उपलब्ध कराना तथा 29 महीने का लंबित मानदेय अविलंब भुगतान करना शामिल है।

इन मांगों पर संगठन ने सरकार से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई है। बैठक में जिलेभर की कई पोषण सखियां उपस्थित रहीं और आगामी अधिवेशन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/us5f

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *