युवा दिवस पर बीजेपी आयोजित करेगी यंग इंडिया रन इंडिया कार्यक्रम 

IMG-20230108-WA0009
देवघर। शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में समय 11बजे 12 जनवरी युवा दिवस पर यंग इंडिया रन इंडिया कार्यक्रम के निमित्त देवघर के अंजलि होटल के सभागार में देवघर जिला और नगर के सभी पदाधिकारीयों का एक बैठक आहूत की गयी है।
इस बैठक में मुख्य रूप भाजयुमो प्रदेश के प्रदेश मंत्री अमित साहु उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का योजना बनाई गई।मुख्य रूप से पंकज सिंह भदौरिया,सौरभ कश्यप, धन्नजय खवाड़े, राकेश रंजन,सी एन दुबे,सुनित आनंद, दिलीप वर्णवाल, सत्यजीत सिंह,शुभम कुमार,विशु राय,अमर सिंह,मनिष सिंह,दिपक सिंह,अंश देव राजपुत,सिंटु उपाध्याय,सोनु पाण्डेय, उपेन्द्र यादव,अमन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/j2f1

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *