रांची। सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ. सोनाझारिया मिंज ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें यूनेस्को की को-चेयर पर्सन नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मिंज की यह नियुक्ति न केवल झारखंड के लिए बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. मिंज यूनेस्को के मंच से आदिवासी भाषा, संस्कृति और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं समस्त झारखंडवासियों और विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की ओर से डॉ. मिंज को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके प्रयासों से आदिवासी समुदायों के आत्मनिर्णय के अधिकार और पारंपरिक ज्ञान प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलेगी।”
डॉ. सोनाझारिया मिंज की यूनेस्को में नियुक्ति से झारखंड को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है