सम्मेद शिखर तीर्थस्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए केंद्रीय अधिसूचना के खंड-3 पर रोक का स्वागत  : संजय भारद्वाज

देवघर।  झारखंड के प्रदेश राजद सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र संजय भारद्वाज ने पारसनाथ पर्वत स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए 2 अगस्त 2019 की केंद्रीय अधिसूचना के खंड- 3 के अनुपालन पर रोक लगाए जाने का स्वागत किया है। भारद्वाज ने कहा की सम्मेद शिखर तीर्थस्थल विवाद की जड़ 2 अगस्त 2019 को जारी भारत सरकार का गजट नोटिफिकेशन ही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को इसके संबंध में पत्र लिखा था ताकि विवाद का समाधान हो सके और झारखंड स्थित इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल की पवित्रता और गरिमा की रक्षा की जा सके। कहा कि झारखंड सरकार हमेशा सर्वधर्म समभाव और विशेषकर अल्पसंख्यक हितों के प्रति सजग और प्रतिबद्ध रही है इसलिए इस तरह के प्रत्येक प्रयास का स्वागत किया जाना चाहिए। गौरतलब है की राजद नेता ने पिछले दिनों इस प्रकरण में राज्य की छवि धूमिल होने और राज्य में आर्थिक निवेश पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल पहल करने का अनुरोध किया था। प्रकरण में अपनी ओर से विशेष पहल किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया।साथ ही केंद्रीय अधिसूचना के अमल पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/gial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *