मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पर सेंसर की कैंची चली। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। हम-आप जब भी कोई फिल्म देखते हैं तो सबसे पहले सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देखते हैं। उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में कभी यू , कभी यूए, कभी ए , और कभी एस लिखा रहता है। जाहिर है एकबारगी हर किसी के मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर इसका मतलब क्या है और यह कैसे तय किया जाता है? ‘पठान’ मामले में सबसे दिलचस्प बात यह रही है कि फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’ पर सेंसर बोर्ड ने कोई आपत्ति नहीं जताई। फिल्म में बोर्ड ने कुल 12 कट्स सुझाए हैं, इनमें ‘बेशरम रंग’ गाने में 3 कट्स हैं, लेकिन ‘भगवा बिकिनी’ को जस का तस छोड़ दिया गया है।