55 में से 12 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, निशा टुडू बनी विद्यालय की टॉपर
दुमका। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड में 2023 में प्लस टू एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया की शत प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। यह लगातार चौथा वर्ष है जब एकलव्य मॉडल विद्यालय काठीजोरिया की शत प्रतिशत छात्राएं सीबीएसइ द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में सफल रही हैं। विद्यालय की उप प्रचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल की 55 छात्राएं शामिल हुई थी जिनमें से सभी छात्राएं पास हो गयी हैं। इनमें से 12 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास कर विद्यालय का मान बढ़ाया है जबकि शेष 43 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुई हैं। 381 अंक (76.2 प्रतिशत) लेकर निशा टुडू विद्यालय की टॉपर रही है। 374 अंक (74.8 प्रतिशत) प्राप्त खुशबु बास्की दूसरे और 354 अंक (70.8 प्रतिशत) लाकर मोनिका हांसदा तीसरे स्थान पर रही है। छात्राओं के शत प्रतिशत सफलता पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती करूणा शर्मा ने छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी है। स्कूल के शिक्षक सुखमती सोनार, रिंकी ठाकुर, जहान्वी, सुजाता झा, पुष्पलता झा, संजीता मराण्डी, मरियम, रंजु कुमारी, अनादी गोराई, डीपी गुप्ता, आकाश मंडल, दीनबंधु, मृणालनी हांसदा, पूजा, नारायण सिंह, रजनीश कुमार और नीतेश कुमार आदि ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के बेहतर रिजल्ट पर छात्राओं को बधाई दी है।
एकलव्य विद्यालय की टॉप-10 छात्राए
1. निशा टुडू-381 (76.2)
2. खुशबु बास्की – 374 (74.8)
3. मोनिका हांसदा – 354 (70.8)
4. निशा कथरीना हांसदा- 351 (70.2)
5. नेहा सोरेन – 350 (70)
6. रेखा हेम्ब्रम – 347 (69.4)
7. नेहा बास्की- 322 (64.4)
8. प्रमिला बास्की- 318 (63.6)
9. जोसना सोरेन- 316 (63.2)
10. खुशबु किस्कु – 306 (61.2)
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/5qjm