मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

कदाचारमुक्त वातावरण में मैट्रीक व इंटर परीक्षा कराने को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

IMG_20230314_003110
देवघर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं केन्द्र अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सभी उपस्थित केन्द्र अधीक्षकों को कल से आयोजित होने वाले मैट्रीक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है। ऐसे में आवश्यक है कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं सुनिश्चित किया जाय, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भजंत्री ने सभी परीक्षा केन्द्रों में पेयजल, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, शौचालय एवं साफ-सफई की व्यवस्था से अवगत हुए। साथ ही प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, दण्डाधिकारियों व कर्मियों को आईडी कार्ड लगाकर ही परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थि रहकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने का निदेश दिया गया। आगे उपायुक्त ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी व परीक्षा केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि पात्रता परीक्षा दे रहे अभ्यार्थी का पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार परीक्षा ड्यूटी पर तैनात न रहें। साथ ही परीक्षा केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं मोबाईल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त स्टाफ के किसी सदस्य के पास मोबाइल फोन न हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भजंत्री ने परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पहचान पत्र हो, जो उन्होंने अपने गले में पहन रखे हो। इसके अलावे परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू की गई है और ड्यूटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त कर दिए गए है। इसके अलावा आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न हो, ये हम सभी के जिम्मेवारी व जवाबदेही है। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल तैनात कर दिए जाएगें। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग करें और परीक्षार्थियों को प्रवेश करने के बाद उन्हें परीक्षा समाप्ति के बाद ही बाहर आने दें। इसके अलावे देवघर अनुमंडल व मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत माध्यमिक परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी को लेकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/5h6k

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *