
पाकुड़ I रविवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, ई- विद्यावाहिनी में शिक्षकों एवं छात्रा की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन संबंधित समीक्षा कर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान 30 शिक्षक ऐसे मिले जो ढाई महीने से ई- विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति सुनिश्चित नहीं कर रहे थें। उपायुक्त ने कहा कि इसकी पूर्ण जांच करें, यदि ई- विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति नहीं बनाया गया है और वेतन का भुगतान कर दिया गया है तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड में ई विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है। सभी बीआरपी, सीआरपी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों का निरन्तर निरीक्षण कर विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय एवं पीने की पानी समेत विभिन्न बिन्दुओ का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। जिले की प्रत्येक स्कूलों का संचालन सही तरीके से करते हुए स्कूलों में पानी, एवं शौचालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने जानकारी ली की कितने शिक्षकों द्वारा सिलेबस को कंप्लीट कराया गया है। उपायुक्त ने सभी प्रधानाध्यापक को प्रत्येक सप्ताह शिक्षकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याहन भोजन) योजना की समीक्षा करते हुए जिले का अच्छादन दर बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन का संचालन किया जाए एवं मध्यान भोजन में जो खाद्य सामग्री छात्र छात्राओं को दी जाती है। उसका निरंतर निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी के द्वारा किया जाए। आगे उपायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता के साथ कार्य करें। उपायुक्त ने जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन की स्थिति की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि तीनों स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, साइंस लैबोरेट्री, लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सभी शिक्षक सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.