पालघर। दिल्ली में लिव-इन में रह रही श्रद्धा वालकर और निक्की यादव हत्याकांड के बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की नृशंस तरीके से हत्या कर दी और उसके शव को गद्दे में ठूंस कर छिपा दिया। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के करीब नालासोपारा में फ्लैट पर 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पालघर जिले के तुलिंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हार्दिक शाह महिला मित्र मेघा धन सिंह तोरवी के साथ नालासोपारा के विजय नगर इलाके के सीता सदन सोसाइटी में रहता था। कपल ने कथित तौर पर अपने रियल एस्टेट एजेंट, मकान मालिक और अन्य पड़ोसियों को खुद के शादीशुदा होने की बात कही थी। जबकि उनकी शादी नहीं हुई थी और दोनों महीनों से वहां लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे।
इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के किराए के फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट से मेघा का सड़ा-गला शव बरामद किया। महिला के शव को एक गद्दे में भरवाकर रखा गया था। मेघा पेशे से नर्स थी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा कि महिला की हत्या पिछले सप्ताह की गई होगी। जबकि महिला का लिव-इन पार्टनर हार्दिक शाह फरार मिला। उसे मेघा की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल ने मध्य प्रदेश के नागडा में एक ट्रेन से पकड़ा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने को बताया कि आरोपी बेरोजगार था और दंपति का अक्सर झगड़ा होता रहता था। माना जा रहा है कि ऐसे ही झगड़े के दौरान उसने कथित तौर पर महिला दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बारे में अपनी बहन को भी मैसेज कर बताया और फ्लैट से भागने से पहले फर्नीचर को बेच दिया। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/9azd