कृषि मंत्री ने अग्नि पीड़ित परिवार वालों के जख्मों पर लगाया मरहम, दी आर्थिक सहायता

जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले कृषि मंत्री

IMG-20221228-WA0005
बासुकीनाथ।  जरमुंडी प्रखंड के पेटसार पंचायत अंतर्गत सुखजोरा बिशनपुर गांव निवासी माखन चौधरी, सेखा देवी का घर बीते दिनों अगलगी की घटना में पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने क्षति का जायजा लिया व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कृषि मंत्री ने इस मौके पर अपनी ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता एवं अनाज भी उपलब्ध कराया। इस मौके पर जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, टीम बादल के सदस्य सौरभ यादव, राजेश पंजियारा, पेटसार पंचायत के मुखिया दशरथ पुजहर, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा, जयप्रकाश झा, रमेश साह, टीम बादल के सदस्य दीपू लायक, छेदन लायक, मुस्ताक आलम, दाऊद, सनोवर, संजीव राय, हरिहर कुंवर, फनी लायक सहित दर्जनों अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/bacq

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *