बासुकीनाथ। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा प्रदत कंबल आटो चालकों के बीच वितरित किया गया। टीम बादल के सदस्य सह प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट मेंबर कुंदन पत्रलेख ने बताया कि बासुकीनाथ, जरमुंडी, हरिपुर, दुमका रुट के आटो चालकों के बीच मंगलवार को कुल 50 कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर आटो चालकों ने उनकी सुधि लेने के लिए कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर कांग्रेस के बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष रोहित रंजन, कुंदन पत्रलेख, कौशल राउत, रमेश दरबे सहित दर्जनों आटो चालक मौजूद थे।