
बासुकीनाथ। स्थानीय विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार की देर रात व रविवार को जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों की समस्याओं की सुधि ली एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या के निराकरण को लेकर निर्देश दिया। जगह जगह पर ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत एवं सड़क से संबंधित अपनी समस्याएं रखी। कई स्थानों पर वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता एवं अन्य पेंशन योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी। जिस पर कृषि मंत्री ने जरमुंडी अंचलाधिकारी को संबंधित गांव में पेंशन शिविर आयोजित कर यथाशीघ्र पेंशन संबंधित लंबित आवेदनों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस दौरान कृषि मंत्री ने प्रखंड क्षेत्र के सहारा, बेलदाहा, रायकीनारी, करमा, तालझारी सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ बैठक किया एवं उनकी समस्याएं भी जानी। इस मौके पर टीम बादल के सदस्य सह बासुकीनाथ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अमित कुमार साह उर्फ छोटू साह, कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट मेम्बर अनुज कुशवाहा, तालझारी अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रकाश यादव, विजय यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव, सौरव यादव, जयप्रकाश झा, कौशल यादव, पप्पू दर्वे, लालू यादव, मिथलेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/efhd