आजसू ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति, संगठन के मजबूती को लेकर किया विचार विमर्श

IMG-20230219-WA0005

पाकुड़। आजसू पार्टी का जिला स्तरीय बैठक गांधी चौक स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम के अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाना एवं अन्य मुद्दे पर विचार विमर्श हुई। जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि आनेवाले चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के जीत को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के स्वरूप को विस्तार देने हेतु गहन चिंतन सम्बंधित प्रस्ताव पारित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे इस क्षेत्र के पूर्व विधायक अकील अख्तर अपने कार्यकाल के दौरान ना केवल विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहे बल्कि कार्यकर्ताओं के प्रति भी उनका स्नेह रहा और दुख दर्द में शामिल रहे। क्षेत्र के लिए पूर्व विधायक अकील अख्तर का सोच आज भी सकारात्मक है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद ने उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए बताया कि आपसी आत्मीयता, प्रेम, स्नेह, पार्टी के बड़े, छोटों के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव रखें तो पार्टी के कार्य उत्साह और उमंगता से संपन्न हो पाएंगे कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, प्रखंड प्रभारी सानू मुखिया, जिला प्रवक्ता शेकसादी राहमातुल्ला आलम, जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्ला, प्रखंड कोषाध्यक्ष मोसाराफ, अल्फाज अहमद अकबर अली, मोहमैन, रौशन आलम, सफीकुल इस्लाम, सफीकुल शैख, काबिल शैख, जैनाल आबेदीन, जियाउल हक, अस्फाकुल हक, जियायर रहामन, मोसाराफ शैख, रहमान शैख, अलाउद्दीन, सनाउल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/hqca

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *