बैंकमोड़ थानेदार को किया खुला चैलेंज – कहा – अगर पुलिस में दम है तो पप्पू मंडल को बचा ले

25_12_2022-25dnb_39_25122022_514
धनबाद। क्लिनि लैब पर गोली चलवाने के बाद प्रिंस खान ने एक ऑडियो जारी किया है। इसमें उसने बैंकमोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह पर शाहबाज हत्याकांड में पैसा लेकर पप्पू मंडल को बचाने का आरोप लगाया है। प्रिंस ने ऑडियो में बैंकमोड़ थानेदार को कहा कि शाहबाज सिद्दकी उर्फ बबलू की हत्या में पुलिस कोयला तस्कर पप्पू मंडल को बचा रही है। इसलिए अब वह पप्पू मंडल से रंगदारी नहीं लेगा, बल्कि पप्पू मंडल और उसके पार्टनर को मारेगा। वह पप्पू और उसके साथियों को तलाश रहा है। अगर पुलिस में दम है तो पप्पू मंडल को बचा ले। वायरल ऑडियो में प्रिंस ने कहा है कि थानेदार पीके सिंह बेकसूरों को सताना बंद करे। वरना छोटे सरकार का शूटर मिस्टर इंडिया है, मारेगा और गायब हो जाएगा। उसने कहा कि उसका शूटर मेजर आधुनिक हथियार लेकर धनबाद पहुंच गया है। पुलिस प्रिंस खान को गिरफ्तार करना तो दूर मेजर को ढूंढ ले तो जाने।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/1p7v

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *