समाज सुधार मंच की ओर से नशा को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

गोड्डा। नशा उन्मूलन के लिए वर्षों से जागरूकता अभियान चला रहे समाज सुधार मंच के सचिव लतीफ अंसारी ने गणतंत्र उत्सव मेला के दौरान कृषि एवं विकास प्रदर्शनी में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया। तम्बाकू , गुटखा एवं शराब के बेतहाशा सेवन को देखते हुए समाज सुधार मंच की ओर से गणतंत्र सप्ताह समारोह सह मेला के दौरान आयोजित कृषि विकास प्रदर्शनी में अनुमंडल पदाधिकारी की अनुमति के 26 जनवरी से 31 जनवरी के शाम तक समाज सुधार मंच के सचिव लतीफ अंसारी ने नशा मुक्ति जन जागरूकता अभिमान चलाकर लोगों को जागरूक किया। कृषि प्रदर्शनी का मुआयना करने आए तमाम लोगों ने इस अभियान की सराहना की। नशा विरोधी जागरूकता अभियान एक तरह से अंधेरी गुफा में हल्की रोशनी का आशा लगी। सभी के मुख से एक ही बात निकलती कि ऐसी जागरूकता होनी ही चाहिए। यहां तक कि नशा करने वाले नशा छोड़ने के लिए दवाई की मांग करते देखे गए। ऐसे लोगों को सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र जाने का सुझाव दिया गया । समाज सुधार मंच के सचिव लतीफ अंसारी के अनुसार, वर्तमान समय में खुले आम ग्रामीण हाटों में शराब बिक्री के कारण हिंसा बढ़ रही है। हिंसक लड़ाई में कभी कभी हाटों में लोगों की मौत भी हो रही हैं। साथ ही हमारे समाज के युवा वर्ग नशे की लत के कारण आपराधिक मामलों एवं सड़क दुघर्टनाऔं का अधिकतर शिकार हो रहे हैं। साथ ही देहाती इलाकों में छोटे बच्चे भी तम्बाकू, गुटखा,शराब आदि की लत में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। नशा का लत लगाने वाले उन बच्चों के अपने नशेड़ी रिश्तेदार ही होता है। ऐसी जागरूकता भरी बातों से मेले में आए हुए लोग अपने अपने क्षेत्रों में एक बार पहुंचने की गुजारिश की।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qilc