मॉडल स्कूल मसलिया में बच्चों के नामांकन हेतु आवेदन15 मई तक होगी

संंवाददाता, मसलिया ( दुमका ) I जिले के मसलिया मॉडल स्कूल में बच्चों के नामांकन हेतु आवेदन 15 मई तक होगी। यह जानकारी मॉडल स्कूल मसलिया के प्राचार्य ने पत्र जारी कर दी। पत्र के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संंसाधन केंद्र मसलिया, सभी संकुल संंसाधन केंद्र, ओम कंप्यूटर सेंटर दलाही तथा मॉडल स्कूल मसलिया से वर्ग सप्तम, अष्टम तथा नवम के बच्चों अपना आवेदन पत्र फॉर्म नि:शुक्ल लेकर जमा कर सकते हैं। मॉडल स्कूल मसलिया में वर्ग सप्तम में 20, अष्टम में 13 तथा नवम में 16 बच्चों का पद रिक्त हैं।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/nnsv

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *