रेप के एक और मामले में आसाराम बापू दोषी करार

आज गांधीनगर कोर्ट में सुनाई जाएगी सजा 

asaram-jail_1820_042518040134
गांधीनगर। नाबालिग से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आशाराम बापू बलात्कार के एक और मामले में दोषी पाए गए। 30 जनवरी सोमवार को गुजरात के गांधीनगर कोर्ट ने महिला शिष्या से रेप के मामले में आसाराम बापू को दोषी करार दिया है। आसाराम पर सूरत की एक महिला ने करीब 10 साल पहले अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में बार-बार रेप करने का आरोप लगाया था। लंबी सुनवाई के बाद गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट ने सोमवार को आशाराम बापू को रेप के मामले में दोषी बताया। गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट कल यानी की मंगलवार को आशाराम बापू को रेप के इस दूसरे मामले में सजा सुनाएगी। इससे पहले जोधपुर कोर्ट ने 25 अप्रैल, 2018 को आसाराम को 2013 में अपने आश्रम में एक नाबालिग से रेप का दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। जिसकी सजा अभी आशाराम बापू काट रहा है।

6 आरोपी निर्दोष करार, आसाराम दोषी करार

30 जनवरी को गांधीनगर सत्र न्यायालय ने 6 आरोपियों को निर्दोष और आसाराम को दोषी करार दिया है। इस मामले में आसाराम पर सूरत की दो लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद आरोपों को सही पाया और आसाराम को दोषी करार दिया।

बताते चले कि आसाराम फिलहाल जोधपुर जेल में बेद हैं। 2018 में जोधपुर की कोर्ट ने उन्हें 16 साल की लड़की से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था। इसके बाद आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अब देखना होगा कि गांधीनगर कोर्ट आशाराम बापू पर क्या सजा सुनाती है?
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/vqz7

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *