पठान’ की आंधी में उड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कमाई कर रचा इतिहास

मुंबई। बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर तगड़ा कमबैक किया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ ने अपनी शानदार कमाई से हर किसी को प्रभावित किया है। आलम ये है कि ‘पठान’ ने कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी है। तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया है कि- फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ और अन्य भाषाओं में 7 लाख का कारोबार किया है। जिसके चलते ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 511.42 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ‘पठान’ ने साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म की ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म बन गई है। 
सिर्फ ‘बाहुबली 2’ ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, आर आर आर, टाइगर जिंदा है, दंगल और वॉर जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही अब पठान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/9f2b

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *