डुमरी। डुमरी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में कथित व्याप्त भ्रष्टाचार सहित 18 सूत्री मांगों के समर्थन में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा द्वारा 23 मई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उक्त जानकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।जानकारी दी गई कि इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो उपस्थित रहेंगे।