
जामताड़ा। नाला प्रखंड सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जल सहिया दीदी को जल जांच किट प्रदान किया गया।मौके पर बीडीओ कौशल कुमार व सीओ सुनीता किस्कू ने जल जांच के लिए एफटीके किट का वितरण किया।बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से जलसहिया दीदी को सभी गांव के सभी चापाकल में जल जांच करने हेतु जल जांच एफटीके किट के माध्यम से जल्द जांच का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के बाद जल सहिया दीदी के बीच किट का वितरण किया गया।मौके पर बीडीओ ने उपस्थित जलसहियाओं को ओडीएफ प्लस से संबंधित कार्य हेतु कई आवश्यक जानकारी दी।ओडीएफ प्लस के तहत ठोस एवं तरल कचरे का सुनियोजित तरीके से निपटान सुनिश्चित करना होता है। इसके लिए आवश्यकतानुसार नाडेफ कंपोस्ट पिट, वर्मी कंपोस्ट, शॉकपीट, नाली सह शॉकपीट, भस्मक आदि का निर्माण किया जाना है। यह कार्य एसबीएमजी के साथ साथ 15 वित्त आयोग एवं मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा। बताया कि ओडीएफ के तहत गांव में शौचालय का निर्माण कर गांव को खुले में शौच खुले में शौच से मुक्त बनाया गया था। अब ओडीएफ प्लस के तहत गांव के तरल एवं ठोस कचरे का सुव्यवस्थित निपटान सुनिश्चित किया जाना है। साथ ही बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की योजना संचालित की जा रही है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी गांव में ओडीएफ प्लस को धरातल पर उतारना है। इसमें मुखिया और जलसहियाओं की काफी अहम जिम्मेदारी है।
सीओ सुनीता किस्कू ने कहा कि सभी जलसहिया अपने पोषक क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी गंदगी ना रहे।उन्होंने कहा कि गंदगी से ही हम बीमार होते हैं।शौचालय एवं कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए लोगो को जागरूक करे।स्वच्छता को मानसिक और शारीरिक तौर पर अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करें।अपने आसपास को साफ और स्वच्छ रख स्वस्थ वातावरण देकर अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस मौके पर एसबीएम जिला समन्वयक अनुज मंडल ने जलसहिया दीदी को जल जांच का प्रशिक्षण एवं जल नमूना का ऑनलाइन एंट्री किए जाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। जल सहिया दीदी को बताया गया कि झारजल ऐप के माध्यम से अपने अपने ग्राम क्षेत्र अंतर्गत सभी जल स्रोतों का फोटो खींचने के साथ-साथ सभी जल स्रोतों का स्वच्छता सर्वेक्षण करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर पीएचईडी विभाग के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार के द्वारा विभिन्न तकनीकी बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अनुज मंडल के द्वारा शौचालय का स्वच्छता प्रमाण पत्र जमा करने एवं विभिन्न बातों की तकनीकी जानकारी दी गई।इस अवसर पर एसबीएम के प्रखंड समन्वयक कृष्णा दे,स्वच्छता ग्राही गौरव कुमार झा के अलावा जलसहिया अजमेरा खातून,मल्लिका नंदी,बसंती भारती,संतना माजि,लीला राय आदि उपस्थित थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/ra42