बियॉन्ड इमैजिनेशन होगा ‘प्रथम देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स’ : सुनील खवाड़े 

आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ 'प्रथम देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स' का होगा आगाज


कार्यक्रम का शुभारंभ खेल मंत्री झारखंड के हाथों किया जाएगा 

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट भी बनेंगे ऐतिहासिक आयोजन का गवाह 

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा में 5 से 7 जनवरी तक चलेगा यह खेल महाकुंभ

IMG_20230105_091105
IMG-20230105-WA0039
देवघर। आज देवघर के इंडोर स्टेडियम में प्रथम देवघर स्कूल ओलंपिक की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल ओलंपिक के अध्यक्ष सुनील खवाड़े जी ने की। बैठक में तीनों दिनों 5, 6 और 7 जनवरी को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा,देवघर में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के साथ उसकी समीक्षा की गई। 
बैठकोंपरान्त यह निर्णय लिया गया कि सारे प्रतिभागियों को सुबह 9:30 से पहले मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा,देवघर में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। सभी प्रतिभागी का अपने विद्यालय का परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।
तीन दिवसीय देवघर स्कूल ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन 5 जनवरी को होगा जिसमें डॉल्फिन डांस एकेडमी और शारदा एक्रो योगा द्वारा नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा । कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के खेल मंत्री माननीय हफीजुल हसन खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करेंगे, साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कर स्कूली बच्चों का मनोबल ऊंचा करेंगे।
कुल 40 विद्यालयों ने अपनी अहम हिस्सेदारी दिखाते हुए 1600 बच्चों ने 10 विभिन्न खेलों में अपना निबंधन कराया है। बैद्यनाथ की धरती पर पहली बार इतने बड़े खेल का आयोजन हो रहा है। जिस कारण तमाम खेलों के सचिव इस खेल महाकुंभ को सफल बनाने में जी जान से लगे हैं। देवघर स्कूल ओलंपिक के अध्यक्ष श्री खवाड़े ने कहा इस कार्यक्रम का आयोजन अद्भुत होगा और अगले वर्ष से विद्यालयों का और भी बेहतर निबंधन देखने को मिलेगा। पूरी टीम के साथ आयोजन सचिव संजय मालवीय, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, बिरेंद्र सिंह, ऋषि राज सिंह, धर्मेंद्र देव मनोज मिश्र, नवीन शर्मा, आलोक, कनिष्क, शेख इफ्तिखार, समेत तमाम खेल अधिकारी कल से आयोजित हो रहे स्कूल ओलंपिक के सफलता में लगे हैं।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष कुमार पाठक ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/t2x9

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *