विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

गोड्डा। शनिवार को गोड्डा के भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सदर प्रखंड अंतर्गत भगवान चक से मोलनाकित्ता के बीच उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास भी किया गया। शिलान्यास के मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक श्री मंडल को बधाई दी और कहा कि आजादी के बाद पहली बार यह गांव सड़क मार्ग से जुड़ पाएगा। विदित हो कि भगवानचक टापू में बसा हुआ गांव है, जहां पर गरीब तबके के लोग निवास करते हैं। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। विधायक अमित मंडल के संज्ञान में आने के बाद उच्चस्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाया गया। विधायक श्री मंडल ने कहा कि भगवानचक से गांव के लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई थी। उन्होंने चुनावी वादा किया था कि जीतने के बाद गांव को निश्चित रूप से पुल और सड़क से जोड़ दूंगा। आज वह दिन पूरा हुआ। विधायक ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि उनके स्वर्गीय पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय रघुनंदन मंडल जिस कार्य को करने के लिए प्रयासरत थे, वह पूरा हुआ। अब जाकर पिता का सपना पूरा हुआ।
इसके पूर्व ग्राम चनाईचक, केरवार , सुंदरमोड़ में भूमि संरक्षण विभाग से तालाब जीर्णोद्धार गहरीकरण का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया। ग्राम चनाईचक, सुंदर मोड़, एवं केरवार के किसानों ने विधायक अमित मंडल से सिंचाई के लिए सरकारी तालाब खुदाई की मांग की थी। तालाब जीर्णोद्धार के शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई । ग्रामीणों ने विधायक श्री मंडल का फूल माला के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व युवा अध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जनार्दन मांझी, गुंजन राज, जयशंकर सिंह, प्रसादी मोहली, मदन महतो, संजय मंडल, मुन्ना झा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/fmve