
काठीकुंड (दुमका)/ काठीकुंड थाना क्षेत्र में पिक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. सड़क दुर्घटना का यह वाकया प्रखंड के धनियापहाड़ी गांव के समीप हूआ. प्रखंड के नुनाडंगाल गांव का रहने वाला मुन्ना राय अपने रिश्तेदारों को बस में बैठाने के लिये काठीकुंड चौक लेकर जा रहा था. बाइक से मुन्ना के साथ रानिश्वर की गीता देवी अपनी बेटी राधा कुमारी के साथ चौक की ओर जा रहे थे,इसी क्रम में सामने से आ रही पिकअप वाहन की चपेट में बाइक सवार तीनों आ गये. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर काठीकुंड की ओर जा रहे एसएसबी के जवान संजीव कुमार गुप्ता,धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र,चंद्रशेखर द्वारा द्वारा घायलों को काठीकुंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. मुन्ना राय और गीता कुमारी की ज्यादा चोट को देखते हुए,दोनो को बेहतर इलाज के लिये फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया गया. राधा कुमारी को ईलाज के पश्चात घर भेज जाने दिया गया. घटना के बाद मौके से पिकअप चालक घटनास्थल से भागने से सफल रहा. घटना के विषय में एसआई अमन कुमार ने बताया,कि घटनास्थल से पिकअप वाहन और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया हैं.