अगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक

3

जामा I  प्रखंड अंतर्गत चुटोबेदिया मंडल में मंडल अध्यक्ष सिकन्दर यादव की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण के लिये भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक चिकनियां दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी के जिला महामंत्री दीपक स्वर्णकार, जामा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, जिला कार्यसमिति सदस्य राजू पुजहर  उपस्थित थे। बैठक में जिला महामंत्री दीपक स्वर्णकार ने प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 मई से लेकर 30 जून तक लगातार कार्यक्रम किया जाना है। इस दौरान लाभार्थी सम्मेलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, महा जनसंपर्क अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण, विकास तीर्थ आदि कार्यक्रम तय है। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये बैठक में विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में मंडल के दोनों महामंत्री हराधन मरीक, दुर्योधन राय सहित राजेश हेम्ब्रम, जयलाल राय, जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज हांसदा, संतोष पुजहर, हरीश मरांडी, रामानंद साह, राजेश खिरहर, विशाल हांसदा,  कार्नेलियुस, रामेश्वर मंडल, दर्शन टुडू, मिंटू, आईटू मुर्मू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/v5nz

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *