बीजेपी के मंत्री ने दिया चेतावनी- कहा – अभी वक्त है, बीजेपी में आ जाओ, नहीं तो मामा का बुलडोज़र तैयार खड़ा है 

उक्त भाषण का वीडियो हुआ वायरल

गुना। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नगर पालिका चुनाव में उतरे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मंच से यह कहते हुए सुने गए कि, ‘देख लो भैया 2023 में बीजेपी की सरकार बन रही है। अभी वक्त है, बीजेपी में आ जाओ, नहीं तो मामा का बुलडोज़र तैयार खड़ा है।’ रुठियाई में दूसरी सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा – ‘देखो भैया… जो भी कांग्रेसी लोग हो, वो धीरे-धीरे करके चुपचाप सरक आओ, क्योंकि 2023 में भी सरकार भाजपा की बन रही है। फिर देख लेना मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है।’ 
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा भाषण में दिए ऐसे बयानो को किसी ने अपने मोबाइल फोन से भीडीओ बना लिया। जो भीडीओ अभी भायरल हो रहा है। 
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ के उपनाम से भी जाने जाते हैं। 

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/ac2r

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *