रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

IMG-20230130-WA0044
गोड्डा। विद्या विहार गोड्डा के निदेशक व रेडक्रॉस गोड्डा के सक्रिय सदस्य आशीष कश्यप उर्फ़ हरिओम की कोशिश से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में गुरुकुल आईटीआई के निदेशक साकेत कुमार , महागामा निवासी ललन सिंह व लोहियानगर निवासी आनंद कुमार के द्वारा रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान करवाया गया। आशीष बताते हैं कि गोड्डा ब्लड बैंक हमेशा रक्त की कमी से जूझता रहता है। इससे हमारा और आपका कर्तव्य है कि हम अपने सहयोग से किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी न होने दें। गोड्डा जिला में करीब 76 थैलेसिमिया से ग्रसित बच्चे हैं जिन्हें हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है, वे ऐसे बच्चे हैं जो हमारे और आपके सहयोग से जिंदगी जी जंग लड़ पा रहे हैं इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उनके लिए कुछ सहयोग कर सकें तो जरूर करें ।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/n7d9

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *