
कोलकाता। राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आईआरएस सेवानिवृत्त पूर्व प्रधान आयुक्त भारत सरकार के डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव के आदेश पर फैजल अहमद को पश्चिम बंगाल राष्ट्रवादी विकास पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! फैजल अहमद पूर्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए कई वर्षों से काम करते रहे हैं। लेकिन कई महीनों से राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में यह नाराजगी खुलकर देखी गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कई वर्षों से बंगाल में विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के कारण प्रदेश एवं कई जिलों के अध्यक्ष पार्टी छोड़ चुके हैं। इसका फायदा सीधे राष्ट्रवादी विकास पार्टी को मिला है। क्योंकि फैजल अहमद जैसे मुस्लिम चेहरे एनसीपी में पार्टी का पक्ष हमेशा रखते थे। प्रदेश के सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बड़े मंत्रियों एवं सांसदों से अच्छे संबंध इनके रहे हैं। उत्तर बंगाल एवं कोलकाता के आसपास इलाकों में इस नेता की पकड़ अच्छी खासी है। वर्ष 2017 में अलग राज्य गोरखालैंड की मांग एवं आंदोलन में गोरखा समुदाय के बड़े नेता एवं गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष विमल गुरुंग से काफी करीबी रही है। आंदोलन के समय में फैजल अहमद के द्वारा तत्कालीन राज्य सभा सांसद माजिद मेमन से गोरखालैंड की जन समस्याओं को लेकर राज्यसभा में प्रश्नकाल एवं सीपीएम के तत्कालीन लोकसभा सांसद मोहम्मद सलीम से मिलकर गोरखालैंड की समस्या को लेकर लोकसभा में आवाज उठाने का काम किया था। हालांकि श्री अहमद अब गोरखालैंड के मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार करते हैं !
राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर पश्चिम बंगाल राष्ट्रवादी विकास पार्टी कार्यालय को सूचित किया है तथा उम्मीद की है की फैजल अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रवादी विकास पार्टी पश्चिम बंगाल में अच्छा काम करेगी। राष्ट्रवादी विकास पार्टी के संगठन महासचिव के द्वारा पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग आयुक्त ,मुख्य प्रशासनिक को इस नियुक्ति की सूचना पत्र के माध्यम से दी है !
इधर राष्ट्रवादी विकास पार्टी पश्चिम बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद फैजल अहमद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए हमें प्रदेश का नेतृत्व सौंपा है मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा ,पार्टी के मूल विचारधारा तथा सेकुलर जमात को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूं। बंगाल में हमारे कई ऐसे साथी हैं जो कई वर्षों से हमारे साथ राजनीति के क्षेत्र में काम करते रहे हैं। ऐसे साथी को संगठन से जोड़ते हुए आगे बढूंगा।
श्री अहमद ने कहा कि खंड खंड से भारत का विकास नहीं हो सकता। हम लोग भारत को जोड़कर समाज को जोड़कर चलने वाले लोग हैं !गोरखालैंड राज्य के गठन के मुद्दे के बारे में उन्होंने बताया कि यह सच है कि जनसंख्या के आधार एवं उनकी संस्कृति एवं भाषा के आधार पर देश में कई राज्य का गठन हुआ है दार्जिलिंग पहाड़ क्षेत्र में गोरखा वासी कई वर्षों से गोरखालैंड अलग राज्य ,बंगाल से अलग होना चाहते हैं मैं अलग राज्य के पक्ष में नहीं हूं पश्चिम बंगाल से दार्जिलिंग को कभी भी अलग नहीं किया जा सकता है क्योंकि पश्चिम बंगाल का दिल दार्जिलिंग ही है ,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष फैजल अहमद ने कहा कि सेकुलर सोच एवं सेक्युलर दलों के साथ चलने में हमें कोई कठिनाई नहीं है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में अच्छा काम कर रही है बंगाल के युवा , किसान , छात्र ,एवं महिलाओं के लिए कार्य हो रहे हैं लेकिन यहां के युवाओं का विकास ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है “युवा आयोग “का गठन राज्य सरकार को करनी चाहिए इस आयोग के माध्यम से युवाओं की समस्या का निदान किया जा सकता है !
भारतीय जनता पार्टी बंगाल में भाईचारा एवं समाज को तोड़कर राजनीति करना चाहती है। लेकिन ऐसे पार्टी को यहां की जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी। यहां की जनता बिल्कुल जागरूक है ! राष्ट्रवादी विकास पार्टी पश्चिम बंगाल में सभी वर्गों को सम्मान देने का काम करेगी। सभी समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। सभी स्थानीय मुद्दे को राज सरकार के समक्ष हम रखेंगे ताकि जनता का रुका हुआ काम होता रहे। जल्द ही राष्ट्रवादी विकास पार्टी का एक बैठक कोलकाता में आयोजित किया जाएगा !
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/yibx