मसलिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी भाग के बसकीडीह पंचायत अंतर्गत दोरहया जंगल में गुरुवार दोहर को एक 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद की है। गांव के चरवाहों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम राजेश मंडल बताया जा रहा है जो जामताड़ा जिलांतर्गत करमाटांड़ थाना क्षेत्र सियाटांड़ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि कोई विक्षिप्त भी हो सकता है घटना की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। मौके पर मसलिया थाना पुलिस मिथुन किस्कु अनिल कुमार स्थानीय ग्रामीण पुलिस अजित पंडित समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी। खबर लिखें जाने तक परिजन मृतक के पास नहीं पहुंचे हैं।