हजारीबाग में बस दुर्घटना : 4 की मौत, 3 बस में फंसे है और 40 घायल

झारखंड के हजारीबाग में भीषण बस दुर्घटना हुई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना है. हादसा टाटीझरिया के सिवाने पुल के पास हुई है। यह बस गिरिडीह से रांची जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह शिवशक्ति बस गिरिडीह से हजारीबाग जाती थी। गिरिडीह के पारसनाथ से हजारीबाग जाने के दौरान रास्ते में बस सिवाने नदी में गिर गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2 से 3 लोग बस में फंसे हुए हैं. शेश लोगों को शिवम बस और एंबुलेंस से हजारीबाग अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जबकि इस दुर्घटना में 40 लोगों के घायय हो गये हैं। ये सारे आकड़े प्राथमिक है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/aiml

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *