गिरिडीह। झारखंड के कृषि मंत्री द्वारा विधानसभा से पारित किए गए कृषि कानून विधेयक के विरोध में बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के बैनर तले शहर के टावर चौक पर कृषि मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे। सभी ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा लाए गए कृषि कानून विधेयक का विरोध किया।
इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सचिव राहुल बर्मन ने कहा कि झारखंड एक खनिज प्रधान राज्य है। कृषि मंत्री द्वारा यहां के व्यापारियों और जनताओं का दोहन किया जा रहा है। कृषि बिल के लागू होने से उपभोक्ताओं और आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस पर पुनर्विचार करें। कृषि मंत्री राज्य की जनता को गुमराह कर रही है। इस बिल के लागू होने से 2% का टैक्स और बड़ेगा जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा।