पाकुड़। ग्रामीणों की समस्या को लेकर पृथ्वी नगर पंचायत के मुखिया सलीम शेख ने राजमहल सांसद को अवगत कराया, सोमवार मुखिया सलीम शेख ने राजमहल सांसद विजय हांसदा से उनके कार्यलय में जाकर मुलाकात की, मुखिया सलीम शेख ने अपने पंचायत में हो रहे विभिन्न तरह की समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक पानी, सड़क, बिजली, वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन इत्यादि समस्याओं को लेकर सांसद महोदय को अवगत कराया गया। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने आश्वासन देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में हो रही समस्याओं का निवारण जल्द किया जाएगा।