राँची। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार , जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद श्री राजीव रंजन सिंह एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने औपचारिक मुलाकात की । इस अवसर पर झारखंड सरकार में मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता और श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बिहार सरकार में मंत्री श्री संजय झा और राज्यसभा सांसद श्री खीरू महतो भी मौजूद रहे।