आईपीएस ने शेयर की महिला आईएएस की 'प्राइवेट फोटो', मचा बवाल
बंगलुरु। बीते दिनों बिहार में दो शीर्ष नौकरशाहों में घमासान छिड़ा था। बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट करते हुए अपने सीनियर और होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक से ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है। कर्नाटक में दो महिला नौकरशाहों में विवाद खुलकर सामने आ गया है। मामला यहां तक बढ़ गया है आईपीएस अधिकारी ने महिला आईएएस अधिकारी की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। कर्नाटक के इस विवाद में एक तरफ महिला आईपीएस ऑफिसर डी रूपा हैं तो दूसरी तरफ आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी। दोनों अधिकारी अपने-अपने काम को लेकर पहले से सुर्खियों में आती रही हैं। लेकिन अभी दोनों एक विवाद के कारण सुर्खियों में है।
सोशल मीडिया में पोस्ट की प्राइवेट फोटो
रविवार को महिला आईपीएस ऑफिसर डी रूपा ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी की कुछ प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर इस विवाद को और तेज किया। डी रूपा ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए दावा किया कि सिंधुरी ने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को अपनी निजी तस्वीरें खुद भेजी थी। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी पर गंभीर आरोप लगाए है।
आईएएस कंडक्ट रूल्स के अनुसार ये अपराध
आईपीएस ऑफिसर डी रूपा ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह की तस्वीरें सामान्य लग सकती हैं। लेकिन एक महिला आईएएस अधिकारी एक या दो या तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को ऐसी कई तस्वीरें भेजें तो इसका क्या मतलब हैं? डी रूपा ने लिखा कि आईएएस सर्विस कंडक्ट रूल्स के अनुसार ये अपराध है। कोई भी जांच एजेंसी इन तस्वीरों की जांच कर सकती है
रोहिणी सिंधुरी ने कहा- मुझे बदनाम करने की साजिश
डी रूपा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों पर आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो कानूनी कार्रवाई करेंगी। सिंधुरी ने कहा कि उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया और वाट्सएप स्टेट्स से ली गई मेरी तस्वीरों के स्क्रीनशॉट लिए। उन्होंने डी रूपा से उन पुरुष आईएएस अधिकारियों के नाम का खुलासा करने को कहा है जिनको फोटो भेजने की बात उन्होंने अपनी ट्वीट में की है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/774q