जामा प्रखंड क्षेत्र के सरसाबाद महारो भूखंड संख्या 1065 की सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले चिन्हित लोगों को शुक्रवार को नोटिस जारी कर अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने 30 मई को अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार झारखंड सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। इसके लिए सरसाबाद महारो में मापी के पश्चात सड़क किनारे जमीन अतिक्रमण हटाने को लेकर सूची जारी की गयी थी। जिसमें चिन्हित 15 लोगों को पुनः सूचना भेजी गयी है। इसके पूर्व 10 लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। सीओ ने बताया कि मौजा सरसबाद थाना संख्या 29 में प्रभारी अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों के समक्ष दुमका से देवघर पथ का सीमांकन के दौरान अतिक्रमण कारियों का नाम चिन्हित किया गया था। जिसमें उज्जवल सेन, हीरालाल मंडल, जगदीश मंडल, प्रदीप मंडल, जीतन सेन, हाबू सेन, रंजीत सेन, राजू सेन, चंदन सेन, अजय दत्ता, अमित सेन, अशोक सेन, राजकुमार पटवारी, गोपाल बजाज एवं कृष्ण कुमार डोमेनियर को नोटिस भेजी गयी है।
सीओ ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 30 मई को उपस्थित होने का दिया आदेश
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/cqzc