गोड्डा। पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव एवं महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह की अगुवाई में जिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव एवं बसंतराय प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आलमगीर आलम भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं और समस्या से अवगत कराया गया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सदर अस्पताल, गोड्डा की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर की बहुत कमी है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र की जनता को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द डॉक्टर की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। बसंतराय प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम ने बसंतराय प्रखंड अंतर्गत बनने वाले अस्पताल के बारे में भी चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री आश्वासन देते हुए कहा कि वहां भी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।