35 दिनों से धरने पर बैठे एएनएम से मिलने पहुंचे  कांग्रेस के नेता

IMG-20230221-WA0040

मधुपुर। देवघर सदर अस्पताल में एएनएम, जेएनएम, अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी देवघर जिला के द्वारा लगातार 35 दिन से धरना प्रदर्शन करते हुए सदर अस्पताल देवघर में धरना पर बैठे हुए लोगों से मिलने के लिए पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य, सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मधुपुर, फैयाज क़ैशर, एवं देवघर जिला स्वास्थ्य विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अनूप जी धरना स्थल पर पहुंचकर उन लोगों की बात को सुना हम लोगों ने आश्वासन दिया आपकी बात को माननीय विधायक, माननीय मंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी और जो भी उचित मांग है आप लोगों की उसको जल्द से जल्द सरकार पूरा करें!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/1xws

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *