हरियाणा/- (वासु के मेहता हरियाणा पॉलिटिकल ब्यूरो प्रमुख):। सादगी के बड़े-बड़े दावे करने के बाद अब अरविंद केजरीवाल अपने घर में सुख-सुविधाओं के लिए आम जनता के करोड़ों रुपए खर्च करने के मामले में घिरते जा रहे हैं रविवार को कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला। अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के मकान के लिए 45 करोड़ नहीं, 171 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं बकौल माकन, दिल्ली के मुख्यमंत्री के मकान को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकान गिराए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे ऐसे एक फ्लैट की कीमत 6 करोड़ है। दिल्ली सरकार ने यह राशि भी सरकारी खजाने से दी है, जिसे केजरीवाल से वसूला जाना चाहिए।
अजय माकन ने आरोप लगाया कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए केजरीवाल सरकार ने हेरिटेज बिल्डिंग को गिरा कर दो मंजिला इमारत बना दी।अजय माकन ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की सादगी क्या होती है, यह कोई शीला दीक्षित से सीख सकता है। मुख्यमंत्री रहते शीला दीक्षिता का बंगला सभी के लिए खुला था और हर कोई देख सकता है कि वे कितना सामान्य जीवन व्यतित करती थी।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/wg1i