
देवघर। यातायात पुलिस देवघर द्वारा लगातार सघन जाँच अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन कराने हेतु विभिन्न वाहनों से ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कारवाई की जा रही है । इसके अतिरिक्त जिले के 02 ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां क्यु आर कोड लगाया गया है जिससे कि हाईवे पेट्रोलिंग वाहन द्वारा वहाँ रेगुलर विजिट किया जाता है । जिससे कि कोई तेज़ गति में वाहन, शराब के नशे में वाहन आदि न चला रहा हो एवं जिन जगहों पर ज्यादा सड़क दुर्घटनाँए होती हैं वहाँ अधिक विजिट किया जाता है । दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए देवघर यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटना संबंधित क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पॉट पर बैरियर और ड्रम लगवाए गये है साथ ही साथ हाईवे पेट्रोल पीसीआर द्वारा उन क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है जिससे कि गति को नियंत्रित किया जा सके साथ ही देवघर जिलान्तर्गत सभी थानों द्वारा पुलिस पब्लिक जनसभा का आयोजन कर शराब पीकर वाहन न चलाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की आग्रह की जाती है और सड़क के दाहिने -बाएं तरफ बेतरतीब से पार्किंग नहीं करनी और हाई स्पीड गाड़ी चलाने से मना किया जाता है और सभी को बताया जाता है कि आपकी जान बहुमूल्य है कृपया कर ट्रैफिक नियमों का पालन करें । के द्वारा ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही विभिन्न थानों द्वारा की जाती है ।
देवघर पुलिस के सभी थाने के कर्मियों को फर्स्ट एड ट्रेंनिंग दी गई है जिससे कि घटना के तुरंत बाद ही घायल व्यक्ति को प्राथमिक ऐड दिया जा सके जिसके लिए देवघर पुलिस की सभी वाहनों में फर्स्ट ऐड किट उपलब्ध है और साथ ही गम्भीर रुप से घायल होने वाले व्यक्तियों के लिए स्ट्रेचर भी उपलब्ध करवाया गया है।देवघर यातायात पुलिस को एसबीआई के द्वारा 100 स्लाइडर प्राप्त हुए हैं। जिससे देवघर जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर लगाया गया है ।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/xhz3