संंवाददाता, मसलिया ( दुमका ) I एसपी दुमका अंबर लाकड़ा के निर्देश पर गुरूवार को जिले के टोंगरा थाना के खीरघाटा मोड़ पर वाहन चेकिंग चलाया। टोंगरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजात, डिक्की, हेलमेट तथा चालक के लाईसेंस देखा गया था। गुरुवार को 18 बाइक को जांंच किया था। जिसमें से नौ बाइक चालक के पास से कागजात की कमी पाये जाने के कारण जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका को पत्र लिखकर चालान काटे गए। जांंच टीम में एएसआई अर्जुन मरांडी व अभिजीत दे पुलिस बल के साथ मौजूद थे। टोंगरा पुलिस द्वारा लगातार बाइक जांंच किये जाने पर फर्जी गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया है।