धनबाद I कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई राहुल गुप्ता ने नाबालिग बहन (14) को गोली मारकर घायल कर दिया। युवती को जांघ में गोली लगी है। मौके पर पहुंची कतरास पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। आनन फानन में घायल युवती को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजूक बताई जा रही है। घायल युवती अजय गुप्ता की बेटी है जो कतरास संकट मोचन मंदिर के समीप ठेला लगाकर समान बेचने का काम करता है। बताया कि घटना के वक्त वह नहीं था। पैत्रिक जमीन का सौदा 90 हजार में हुआ। तीस हजार रुपए एडवांस मिला था शेष 60 हजार भतीजे राहुल के लिए जमीन खरीदने वाले के पास छोड़ दिया था लेकिन राहुल ने उस जमीन को किसी दूसरे को डेढ़ लाख में बेच दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने कहा कि पारिवारिक विवाद के कारण घटना बताया जा रहा है। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी चचेरे भाई के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।