सनकी आशिक ने काटा प्रेमिका का गला, हालत गंभीर

जमशेदपुर। जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत काला झरिया गांव निवासी 23 वर्षीय युवती का उसके प्रेमी ने ब्लेड से गला काट दिया। युवती की हालत गंभीर है। चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

3 साल पहले युवती का हुआ था विवाह
घटना के संबंध में श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलूंग ने बताया कि युवती का विवाह करीब तीन साल पूर्व हुआ था। फिलहाल, वह पति से अलग होकर जमशेदपुर में काम कर रही थी। इसी दौरान वह चाकुलिया के कालापाथर गांव निवासी प्रदीप कुमार टुडू उर्फ दीपक टुडू के संपर्क में आई।उन्होंने बताया कि प्रदीप भी जमशेदपुर में ही काम कर रहा था। वह भी विवाह के बाद अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपा और वे पिछले तीन महीनों से पति-पत्नी की तरह जमशेदपुर में ही रह रहे थे। इधर कुछ दिनों पहले दोनों अपने घर वापस आए थे।

इसलिए काट दिया प्रेमिका का गला
सोमवार को प्रदीप युवती को लेने उसके गांव कालाझरिया गया हुआ था। बताया जाता है कि युवती उसके साथ वापस जाने को तैयार नहीं हुई। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हुआ और प्रदीप ने ब्लेड से उसका गला काट दिया। घटना के समय युवती के माता-पिता घर पर नहीं थे। वे कहीं काम करने गए हुए थे। मामले की जानकारी मिलने पर श्यामसुंदरपुर थाने की पुलिस काला झरिया पहुंची तथा घायल युवती को चाकुलिया सीएचसी लेकर आई।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/bmrw

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *