स्थानीय लोगों को कहना तेज रफ्तार के कारण घटना हुई है

रक्सौल। से सिकटा की ओर जाने वाली नाहर कैनाल रोड तेज रफ्तार का कहर कहें या फिर सड़क की बनावट, कारण जो भी हो, घोड़ासहन नहर रोड के भेलाही-रक्सौल मार्ग में घटना आम हो गई है। ताजा मामला के अनुसार बीती रात सफेद रंग एवं बीआर 22 पी 2551 नंबर की एक जायलो चारपहिया वाहन सईफन में गिर गया है। घटना बीती रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि इनमें तीन लोग सवार थे, उन्हें निकाल कर पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनके गंभीर हालत को देखकर बाहर की अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हर बार की तरह इस बार भी सड़क के मोड़ स्थित सईफन पर लगे दीवार को तोड़कर वाहन पुल संख्या 88 से नीचे लगभग 15-20 फीट नीचे गिर गई, जहां गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखा, हालांकि गनीमत यह था कि गाड़ी सीधे खड़े ही गिरी हुई थी। इस संबंध में भेलाह़ी ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी को वाहन के मालिक नरकटियागंज निवासी ओमप्रकाश सोनी चला रहे थे और गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे, घटना के बाद उनके परिजन आएं और उन्हें डंकन अस्पताल ले गए और फिर बेहतर ईलाज के लिए नरकटियागंज ले गए। गौरतलब है कि एक तो रोड की बनावट जगह-जगह घुमावदार है और उसपर से यदि कोई चालक या तो नशे में हो या फिर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा हो या फिर कोई नया चालक हो जिसे रात में समझ नही आता हो। शायद इस कारण बार-बार इन साईफन में दुर्घटना होते रहता है।