बासुकीनाथ में माघ मास की त्रयोदशी तिथि पर उमड़ा आस्था का सैलाब
माघ मास शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि पर 20 हजार भक्तों ने भोलेनाथ का किया पूजन
बासुकीनाथ। विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में माघ मास के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि के पावन अवसर पर शुक्रवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बासुकीनाथ के पंडित मणिकांत झा उर्फ मन्नो बाबा ने बताया कि इस माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से काफी पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इस विशिष्ट तिथि पर करीब 20 हजार भक्तों ने भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये भक्तों ने बासुकीनाथ का पूजन करने के अलावे रुद्राभिषेक व विशेष पूजन भी किया। इस पावन अवसर पर बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती के पूजन के लिए बिहार, झारखंड सहित बंगाल, उड़ीसा, यूपी, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से आए भक्तों का तांता लगा रहा। इसके साथ ही कई अन्य भक्तों ने अपने पूर्व मनौती अनुरूप श्रृंगार पूजन, रुद्राभिषेक, सत्यनारायण कथा, गठबंधन, ध्वजारोहण, कालसर्प पूजन सहित दर्जनों अन्य धार्मिक अनुष्ठान नियम निष्ठा पूर्वक संपन्न कराए। इस अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर प्रक्षेत्र सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।