सीएस ने किया अटल मोहल्ला क्लिनिक कुंडा का औचक निरिक्षण

IMG_20230222_104155
देवघर। सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी द्वारा अटल मोहल्ला क्लिनिक कुंडा का औचक निरिक्षण किया गया | अटल मोहल्ला क्लीनिक कुंडा में उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई, निरीक्षण के क्रम में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, साथ ही व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया गया| समय पर अटल मोहल्ला क्लिनिक की स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, एन सी डी की सेवाएं,ए एन सी और पी एन सी की सेवाएं आमजन तक सुगमता से उपलब्ध हो सके इसे सुनिश्चित किया जाए,निरिक्षण के क्रम में जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी डॉ प्रियंका,ए एन एम पूजा कुमारी कर्मी उपस्थित थे। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/88uo

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *