
दुमका। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर न्याय सदन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिंह शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मिज राज क्रिएटिव डांस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।इस सांस्कृतिक में मीतराज क्रिएटिव की साक्षी, तन्वी,साथी, भव्या,नेत्रा,सुदीप्ता,अन्वेषा,आराध्या,अरायध्या श्री, टोया,मन्नत, और हर्ष ने अपने कला से लोगों का मन मोह लिया l सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया। एसीजेएम सूरज प्रकाश ठाकुर ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, जेजेबी प्रधान मजिस्ट्रेट विजय कुमार यादव, संताल परगना विधि महाविद्यालय के छात्रा प्रिया दत्ता , प्रतिभा मिश्रा सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं न्यायालय के कर्मी उपस्थित थे। मंच संचालन संताल परगना विधि महाविद्यालय के छात्र दशरथ महतो ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रमेश चन्द्रा ने किया।