गिरिडीह। इन दिनों तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बिरनी प्रखंड के समाजसेवी राजेश कुमार ने मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में भी बेतहाशा बेतरतीब ढंग से वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए। जिससे कि आए दिन होने वाले सड़क हादसो पर कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके।आगे राजेश ने कहा है कि राज्य भारीमें वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों और चार पहिए वाहन के आवागमन तथा तेज रफ्तार के कारण लोग गंभीर रूप से हादसे का शिकार हो जाते हैं।क्योंकि ग्रामीण इलाकों में चौराहा, तीखी मोड़, घने आबादी वाले इलाकों में ज्यादा सड़क दुर्घटनाए देखने को मिलती है। इसलिए सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाना चाहिए।